IND vs NED मैच में Kohli ने फिर खेली 'विराट' पारी, तोड़ दिया Gayle का धांसू रिकॉर्ड | T-20 WC
भारत ने सुपर-12 मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए दो विकेट के नुकसान पर 179 रन बनाए। नीदरलैंड इसके जवाब में नौ विकेट के नुकसान पर 123 रन ही बना सकी। दो मैचों में दूसरी जीत के साथ भारत ग्रुप-2 की तालिका में शीर्ष पर पहुंच गया है। रोहित, कोहली और सूर्यकुमार के अर्द्धशतकों ने धीमी पिच पर भारत की जीत की नींव रखी।
कोहली ने इस मैच में 44 गेंदों पर तीन चौकों और दो छक्कों के साथ नाबाद 62 रन बनाकर टूर्नामेंट में लगातार दूसरा अर्द्धशतक जड़ा। इसी के साथ विराट कोहली ने क्रिस गेल का एक धांसू रिकॉर्ड तोड़ दिया। चलिए आपको बताते हैं कोहली के रिकॉर्ड के बारे में-